Iran Hijab Controversy: महिलाओं ने हिजाब जला डाले और कटा लिए बाल,हुआ भारी बवाल| Muslim Women Protest

2022-09-19 1

ईरान में हिजाब मामले में एक युवती की मौत के बाद बवाल मच गया है और यह मामला अब आगे बढ़ गया है। हिजाब पहनने से इनकार के बाद एक युवती की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई, इसके बाद ईरान की महिलाएं भड़की हुई हैं। यहां तक कि अपना विरोध दर्ज कराने के लिए महिलाएं हिजाब को जला रही हैं और कुछ महिलाएं तो अपने लंबे बाल भी काट रही हैं।

#Iran #HijabControversy #Hijab #Controversy #HijabRow #HairCut #Protest #Demonstration #Muslims #Women #MuslimWomen #HWNews